प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ लेने पर जो बाइडेन और कमला हैरिस को दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका की साझेदारी को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक होने की बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर जो बाइडेन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।


मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, भारत और अमेरिका की साझेदारी, साझा मूल्यों पर आधारित है। बाइडेन के साथ कार्य करके भारत और अमेरिका की साझेदारी को नई ऊंचाई देने के लिए संकल्पित हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर भी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा, उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर कमला हैरिस को शुभकामनाएं। भारत-अमरीका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उसके साथ बातचीत करने की उम्मीद करता हूं। भारत-अमरीका साझेदारी हमारे लिए लाभदायक है।

–आईएएनएस


एनएनएम/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)