प्रधानमंत्री ने विवेकानंद से प्रेरणा लेने का आग्रह किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| इस साल के अंतिम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के विकास में योगदान के लिए युवाओं के सशक्तिकरण की वकालत करते हुए कहा कि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले लोग ही बदलाव लाएंगे। आगामी 12 जनवरी को पड़ने वाली स्वामी विवेकानंद जयंती का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से सकारात्मक बदलाव के लिए संकल्प लेने को कहा। विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हालिया कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक दौरे और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के रणोत्सव में शामिल होने के लिए गुजरात के कच्छ दौरे को प्रेरणादायक बताते हुए उन्होंने लोगों से देश में मौजूद इन पर्यटन स्थलों का दौरा करने के लिए कहा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)