प्रधानमंत्री पद नहीं मिलने पर कांग्रेस इसे मुद्दा नहीं बनाएगी : आजाद

  • Follow Newsd Hindi On  

 शिमला, 16 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार कहा कि उनकी पार्टी को अगर उनकी पार्टी को प्रधानमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई तो भी पार्टी इसे मुद्दा नहीं बनाएगी।

 उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “हम इसे एक मुद्दा नहीं बनाने जा रहे हैं कि अगर हमें प्रधानमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई तो हम किसी अन्य नेता को प्रधानमंत्री बनने नहीं देंगे।”


उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहती है, जो कि जनविरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी है।

उन्होंने कहा, “अगर केंद्र में एक गठबंधन सरकार बनेगी और यह भाजपा-विरोधी पार्टियों के सहयोग से बनेगी व कांग्रेस सरकार में शामिल होगी तो पार्टी इसे प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाएगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन पर आजाद ने कहा कि ना ही भाजपा और ना ही राजग केंद्र में सत्ता में आएंगे।


मोदी पर निशाना साधते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “मोदी विश्व के ऐसे पहले नेता होंगे जिन्होंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 60 प्रतिशत समय विदेशी दौरों में बिताया। इसके अलावा भाजपा के 90 प्रतिशत प्रचार अभियान की अगुवाई मोदी ने की।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)