प्रेमजी ने बेंगलुरू के निकल विप्रो-कावासाकी संयंत्र का अनावरण किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 18 फरवरी (आईएएनएस)| आईटी दिग्गज और विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने सोमवार को विप्रो-कावासाकी संयुक्त उद्यम के नए संयंत्र का बेंगलुरू से करीब 40 किलोमीटर दूर बिदादी में अनावरण किया, जहां विनिर्माण मशीनों के लिए हाइड्रोलिक पंप और मोटरों का निर्माण किया जाएगा।

 कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, “नए संयंत्र में अप्रैल से उत्पादन शुरू हो जाएगा और एक साल में हम अपनी क्षमता दोगुनी कर लेंगे और 40,000 हाइड्रोलिक उत्पाद का सालाना निर्माण करेंगे।”


छह साल पुरानी भारत-जापान उद्यम अपने दूसरे संयंत्र से हाइड्रोलिक एक्सकैवेटर की बढ़ती मांग को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेगी और यह शहर में कंपनी का पहला संयंत्र है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी प्रतीक कुमार ने एक बयान में कहा, “देश भर में अवसंरचना में तेजी से बढ़ोतरी विनिर्माण मशीनों की मांग को बढ़ाएगी। इस सुविधा से देश में विप्रो इंफ्रास्ट्रकचर इंजीनियरिंग का विस्तार होगा।”

कावासाकी प्रेसियन मशीनरी डिविजन के महाप्रबंधक हिदेहिको शिमामुरा ने इस अवसर पर कहा, “यह कदम स्थानीय विनिर्माण मशीनरी निर्माताओं की हाइड्रोलिक उपकरणों की मांग को पूरा करने तथा नई मांग पैदा करने के प्रति कावासाकी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)