प्रीपेड प्लान की बढ़ सकती है वैलिडिटी, TRAI ने लिखी टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रीपेड प्लान की बढ़ सकती है वैलिडिटी, TRAI ने लिखी टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी

भारत में कोरोना वायरस पहुंचने से पहले खबर आ रही थी कि इंडिया की सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्रीपेट डेटा प्लान के प्राइज में बढ़तरी के लिए भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटर (TRAI) से सिफारिश की थी। हालांकि अब खबर आ रही है कि ट्राई ने भारत में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते टेलीकॉम कंपनियों से प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने को कहा है।

मीडिया खबरों के मुताबिक ट्राई (TRAI) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आईडिया (Idea-Vodafone) और बीएसएनल (BSNL)से कहा है कि वो अपने प्रीपेड कस्टमर्स की वैलिडिटी बढ़ा दे ताकि इस नैशनल लॉकडाउन में उन्हें कोई परेशानी न हो।


ट्राई ने 29 मार्च को सभी कंपनियों को लेटर लिखा है इस लेटर में कंपनियों से कहा गया है कि सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए वैलिडिटी बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। साथ ही ट्राई ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाकी जरूरी चीजों की तरह टेलीकम्यूनिकेशन भी जरूरी है। इसे बंद नहीं किया जा सकता है।

हालांकि अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि लॉकडाउन के चलते इम्प्लॉइज के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ के तहत जियो ने स्पेशल प्लान निकाला है। इस प्लान के तहत वर्क फ्रॉम होम कर रहे इम्प्लॉइज को 251 रुपये में रोज 2जीबी डेटा 51 दिनों तक देने की बात कही गई थी।

हालांकि इसके अलावा अभीतक किसी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से कोई डेटा वैलिडिटी बढ़ाने के संबंध में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)