Railway NTPC Recruitment: रेलवे में भर्ती के लिए दोबारा शुरू होगी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: रेलवे स्टेशन पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया यात्री तो रेलवे से कहा वापस करो मेरा किराया, जानें पूरा मामला

भारतीय रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। इसके तहत लगभग चार से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द एजेंसी नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू करेगा।

हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया बीते फरवरी से शुरू कर दी थी और अप्रैल के अंत तक एजेंसी की घोषणा होनी थी। मई के अंत तक परीक्षा कराने की तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया रोकनी पड़ी। इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) में स्थित सूबेदारगंज में आरआरबी का कार्यालय खुलने के बाद एनटीपीसी परीक्षा के लिए एजेंसी नियुक्ति का काम होगा।


एनटीपीसी के पद : कॉमर्शियल अपर्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्डस सीनियर टाइम कीपर, जूनियर टाइम कीपर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)