राष्ट्रपति ने स्वीकार किया अरविंद सावंत का इस्तीफा, प्रकाश जावड़ेकर को मिला अतिरिक्त प्रभार

  • Follow Newsd Hindi On  
राष्ट्रपति ने स्वीकार किया अरविंद सावंत का इस्तीफा, प्रकाश जावड़ेकर को मिला अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। शिवसेना के अरविंद सावंत के इस्तीफे के बाद भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा गया है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना के हिस्से से एकमात्र मंत्री रहे अरविंद सावंत ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच पिछले 18 दिनों से चल रहे विवाद के बीच सावंत ने इस्तीफा दिया। उन्होंने महाराष्ट्र भाजपा पर समझौता तोड़ने के लिए झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया था। सावंत ने कई ट्वीट कर कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिवसेना के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर एक समझौता हुआ था।


सावंत ने कहा, “दोनों पक्षों ने यह स्वीकार किया था, लेकिन इससे इंकार कर शिवसेना को झूठा बताने की कोशिश की गई। यह चौंकाने वाला है और राज्य के स्वाभिमान पर धब्बा है।”

गौरतलब है कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी को सूचित कर दिया कि वह सरकार नहीं बना सकती है, हालांकि चुनाव पूर्व बने गठबंधन में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया था।इसके बाद राज्यपाल ने प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने के लिए सोमवार शाम तक समय दिया था। लेकिन तमाम सियासी हलचल के बीच शिवसेना तय समय में पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा पाई और सरकार बना पाने में नाकाम रही।


महाराष्ट्र: सरकार बनाने को लेकर पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने की बैठक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)