ओलंपिक विजेता खिलाड़ी ने पुतिन को पटका, राष्ट्रपति ने खड़े होकर किया कुछ ऐसा

  • Follow Newsd Hindi On  
ओलंपिक विजेता खिलाड़ी ने पुतिन को पटका, राष्ट्रपति ने खड़े होकर किया कुछ ऐसा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने बेबाक अंदाज के लिए दुनियाभर में जानें जाते हैं। उनका एटिट्यूड किसी से छिपा नही है। डाइविंग, फुटबॉल, हॉकी, घुड़सवारी या फिर बॉक्सिंग, ऐसा शायद ही कोई खेल हो जिसे व्लादिमीर ने ना खेला हो। अब वो जूडो-कराटे में अपना हाथ आजमा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका जूडो खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 66 साल के व्लादिमीर पुतिन ओलिंपिक चैम्पियन महिला खिलाड़ी नतालिया कुज़िउतिना के साथ कराटे करते हुए नज़र आ रहे हैं। देखें वीडियो..


1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में पुतिन पहले वॉर्म-अप करते नज़र आते हैं। उसके बाद वो पुरुष खिलाड़ियों के साथ जूडो में हाथ आज़माते हैं। इन सबको पटकने के बाद वो साल 2016 में हुए रियो ओलम्पिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुकीं नतालिया के साथ खेलते दिखते हैं। पहले नतालिया रूस के राष्ट्रपति को पटकने से बचती हैं, इस दौरान व्लादिमीर भी उन्हें नहीं गिराते। कुछ देर ऐसे ही चलने के बाद आखिरकार नतालिया राष्ट्रपति को सिर के बल पटक देती हैं। इसके बाद व्लादिमीर को गिराते नहीं बल्कि उनकी जीत पर माथे पर किस करते हुए बधाई देते हैं।

गौरतलब है के रूस के राष्ट्रपति के रूप में व्लादिमीर पुतिन का ये चौथा कार्यकाल है। इससे पहले वो 2000-2004 के बीच पहले कार्यकाल, दूसरा कार्यकाल 2004–2008, तीसरा कार्यकाल 2012–2018 और साल 2018 से अभी तक अपने चौथे कार्यकाल में हैं। अपने राजनीतिक करियर के अलावा व्लादिमीर पुतिन को अलग-अलग एडवेंचर आर्ट एंड स्पोर्ट्स में महारत हासिल है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)