आम आदमी पर फिर पड़ी महंगाई की मार, 70 रुपये किलो तक पहुंचा टमाटर का भाव

  • Follow Newsd Hindi On  
थम नहीं रही टमाटर की महंगाई, आवक बढ़ने पर भी बढ़ा दाम

देश के कई राज्यों में पिछले दो-तीन दिन में खुदरा बाजार में टमाटर (Tomato) का दाम 20 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है। वहीं पिछले साल महंगाई का दूसरा पर्याय बन चुका प्याज 15 से 20 रुपये किलो पर ही टिका हुआ है, जबकि आलू के रेट भी 25 से 30 रुपये किलो हैं।

लाइव हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक उपभोक्ता मामले विभाग (मूल्‍य निगरानी कक्ष) से मिली सूचना के हिसाब से लखनऊ (Lucknow) में टमाटर 45 रुपये तो गोरखपुर (Gorakhpur) में 35 और मुजफ्फरपुर में 14 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग में टमाटर 65 रुपये किलो बिक रहा है।


एनसीआर में अधिकतर जगह टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि वास्तविक मूल्य इससे कम और ज्यादा हो सकते हैं।  उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कीमतों के हिसाब से 30 जून को देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर 10 रुपये से 70 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है।

अगर प्याज की बात करें तो यह अधिकतम 40 और न्यूनतम 10 रुपये किलो बिका। जबकि आलू 17 रुपये से 50 रुपये किलो बिक रहा है। एक ओर जहां देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है वहीं अब टमाटर खऱीदने पर भी लोगों की जेब पर बोझ पड़ना तय है।

ट्रांसपोर्टर क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले तीन हफ्ते में डीजल (Diesel) के दाम करीब 11 रुपये बढ़ चुके हैं। इससे ट्रक ऑपरेशन की कीमत 20 फीसदी तक बढ़ी है। इससे माल भाड़े में वृद्धि हुई है। भाड़े में बढ़ोतरी के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं।


केंद्र आलू प्याज टमाटर
दुर्ग 30 15 65
जगदलपुर 20 20 50
भोपाल 25 10 50
सागर 25 15 50
सम्बलपुर 25 18 50
लखनऊ. 26 20 45
नासिक 37 27 41
रुद्रपुर 20 18 40
वाराणसी 24 20 35
गोरखपुर 30 20 35
हल्द्वानी 22 13 32
भागलपुर 25 15 30
आगरा 30 20 30
इलाहाबाद 20 15 30
हरिद्वार 30 20 30
चंडीगढ़ 20 17 22
कानपुर 25 18 20
देहरादून 25 20 20
गया 23 21 19
मुजफ्फरपुर 23 16 14
झाँसी 20 12 12
अधिकतम मूल्य 50 40 70
न्यूनतम मूल्य 17 10 10
मॉडल मूल्य 30 20 20

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)