मेरठ में मोदी की रैली और परीक्षा, कॉलेज कैंपस को साउंड प्रूफ बनाने में जुटा प्रशासन

  • Follow Newsd Hindi On  
मेरठ में मोदी की रैली और परिक्षा, कॉलेज कैंपस को साउंड प्रूफ बनाने में जुटा प्रशासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जोरदार भाषण के लिए जाने जाते हैं। अब लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी की रैलियों का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली के दौरान हाई पावर साउंड स्पीकर और माइक लगाए जाते हैं। जिससे रैली के दौरान आवाज दूर तक जाए। लेकिन इस बार एक नया मामला सामने आया है। जहां एक ओर रैली प्रबंधक साउंड स्पीकर की व्यवस्था जुरूस्त करने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर भगवती कालेज का प्रशासन कॉलेज कैंपस को साउंड प्रूफ बनाने के जुगाड़ में लगा है।

 क्या है आखिर साउंड प्रूफ का मामला

दरअसल मामला ये है कि जिस ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है वहां से सटे भगवती कालेज में सैकड़ों परिक्षार्थी आज सीसीएस विवि की परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए कॉलेज के कमरों को साउंड प्रूफ बनाया गया है। खबरों के मुताबिक कॉलेज में खिड़कियों को बाहर की तरफ से प्लाई बोर्ड से बंद किया गया है। जबकि अंदर से थर्माकॉल की शीट लगाई गई है। इसके अलावा रैली के दौरान शोर ना हो इसके लिए चार-चार पर्दे भी खिड़कियों पर लगाए गए हैं।


इसके अलावा कॉलेज प्रशासन ने और भी कई इंतजाम किए हैं। रोशनदान, गैलरी, स्टाफ रूम, एचओडी रूम को भी साउंड प्रूफ बना दिया गया है। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए खुद रैली ग्राउंड का माइक चालू कराकर अधिकारियों ने टेस्टिंग भी की है।

इस संबंध में कॉलेज के निदेशक दीपक पिपलानी ने कहा कि बीजेपी नेता और प्रशासन की ओर से भी स्कूल को साउंड प्रूफ बनाने में मदद की गई।

इतिहास को दोहराना चाहते हैं पीएम मोदी

गौरतलब है कि मेरठ वही जगह है, जहां से पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनावी बिगुल फूंका था। अब एक बार फिर पीएम मोदी का निशाना गन्ना बेल्ट की जनता को साधना है। आपको बता दें कि मेरठ भी उन लोकसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां पहले चरण के तहत मतदान होना है।


पीएम मोदी का ये निशाना किताना सटीक बैठता है ये तो आने वाले चुनाव परिणामों से ही बता चलेगा लेकिन फिलहाल भगवती कालेज के प्रशासन के सामने परिक्षा को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने की चुनौती जरूर है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)