युवाओं में कौशल को बढ़ावा देती है ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’, यहां देखें पूरी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
युवाओं में कौशल को बढ़ावा देती है 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना', यहां देखें पूरी जानकारी

‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ (Prime Minister Skill Development and Enterprinourship) केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं में से एक है। जिसका उद्देश्य युवाओं में कौशल को बढ़ावा देना है। इसकी शुरुआत 2015 में ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) के तहत बेरोजगारी को दूर करने के लिए की गई थी। 

इस योजना के तहत देश भर के युवाओं को विभिन्न कौशल की ट्रेनिंग दी जाती है और सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी मिलती है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस तरह उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जाता है।


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के उद्देश्य Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य देश के युवाओं के कौशल को निखार कर उनकी योग्‍यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराना है। इस तरह देश में बेरोजगारी खत्म करने में काफी सहायता मिलेगी। इस योजना का लक्ष्य गरीबी को दूर करने का है।

योजना की घोषणा के साथ 24 लाख युवाओं को इस मुहीम में शामिल करने का लक्ष्य तय किया गया था और वर्ष 2022 तक यह संख्या 40.2 करोड़ तक करने की योजना है। योजना के तहत युवाओं को लोन की सुविधा दी जाती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके। इन सब के अलावा इस योजना में प्रशिक्षण के सभी पहलु जैसे पाठ्यक्रमों में सुधार, बेहतर शिक्षण और प्रशिक्षित शिक्षक आदि पर जोर दिया गया है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की विशषताएं

  • इस योजना के तहत युवाओं को करीब 40 तकनीकी क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जा रही है, जो कोई इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेना चाहता है। वह अपने पसंद का कोर्स चुन कर अप्लाई कर सकता है।
  • योजना के तहत फॉर्म भरते समय कैंडिडेट कोर्स के साथ प्रशिक्षण सेंटर भी चुन सकते हैं।
  • युवाओं को प्रशिक्षण हासिल करने के बाद सरकार की तरफ से पुरस्कार के तौर पर 8000 रुपये दिए जाते हैं।
  • योजना के तहत प्रशिक्षण की अवधि 3 महीने, 6 महीने और 1 साल की होती है।
  • ट्रेनिंग खत्म होने के बाद कैंडिडेट को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, जो पूरे देश में मान्य होता है।
  • इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को सरकार अलग-अलग समय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के जरिए नौकरी देने का प्रयास भी करती है।
  • इसके अलावा कई प्राइवेट कंपनियां भी इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही हैं।

कैसे करें आवेदन?


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। वे योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट अपना नाम, पता और ईमेल आदि भर कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद आवेदक जिस कोर्स में ट्रेनिंग लेना चाहता है, उस तकनीकि कोर्स को चुनना होगा। इस के बाद ट्रेनिंग सेंटर का चयन करना होगा। ट्रनिंग सेंटर चुनने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवदेक के लिए क्राइटेरिया तय किया गया है। योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक-

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • एक स्कीम के तहत आवेदक को एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी।
  • नौकरी के योग्य युवा इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक के पास ये दस्तावेज होने जरूरी हैं।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटो
  • वार के किसी एक सदस्‍य का आधार कार्ड

कौन- कौन से कोर्स में कर सकते हैं आवेदन?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 40 तकनीकी कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। इनमें कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और ज्वेलरी, लेदर टेक्नोलॉजी आदि कोर्स शामिल हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)