प्रिंगल ने लांच किया गार्मेट स्टीमर जीएस 101

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)| होम एवं किचेन एप्लाएंस ब्रांड ‘प्रिंगल’ ने प्रिंगल गार्मेट स्टीमर जीएस 101 लांच किया है, जिसे तेज स्टीम के द्वारा कपड़ों से सिलवटें हटाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

‘प्रिंगल’ ने एक बयान में कहा कि यह अनूठा गार्मेट स्टीमर आसानी से भरने वाले 1.8 लीटर क्षमता के पारदर्शी टैंक से सुसज्जित है, जिससे यह 50 मिनट तक लगातार स्टीम प्रदान करता है और कपड़ों से सिलवटों को तुलनात्मक रूप से बेहद तेजी से और प्रभावी तरीके से हटा देता है।


बयान में कहा गया कि खास तौर पर नाजुक वस्त्रों की देखभाल के लिए इसे विशेष रूप से तैयार किया गया है और इसी वजह से प्रिंगल गार्मेट स्टीमर जीएस 101 में ऑटो शट-ऑफ की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे यह अत्यधिक गर्म होने पर या पानी की कमी होने पर तत्काल अपने-आप ही बंद हो जाता है।

प्रिंगल होमवेयर प्रा. लि. के निदेशक अजय सिंघानिया ने कहा, “प्रिंगल अपने उपभोक्ताओं को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्पाद प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। प्रिंगल गार्मेट स्टीमर जीएस101 को हमने खास तौर पर वर्तमान दौर के प्रगतिशील उपभोक्ताओं के लिए बनाया है।”

कंपनी ने कहा कि 6,600 रुपये कीमत में प्रिंगल गारमेंट स्टीमर जीएस 101 देश भर के सभी प्रमुख स्टोरों में उपलब्ध है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)