क्यूबा के अपने पहले शाही दौरे पर हवाना पहुंचे प्रिंस चार्ल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
क्यूबा के अपने पहले शाही दौरे पर हवाना पहुंचे प्रिंस चार्ल्स

हवाना | ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कार्नवॉल कैमिला रविवार को क्यूबा के अपने पहले शाही दौरे के तहत यहां पहुंच गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार,यहां जोस मार्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे शाही जोड़े की क्यूबा की उप विदेश मंत्री एना टेरेसीटा गोंजालेज ने अगवानी की।

इसके बाद वे रिवोल्यूशन प्लाजा के लिए रवाना हो गए और वहां राष्ट्रीय नायक जोस मार्टी के स्मारक के माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।


क्यूबा के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, शाही दंपत्ति सोमवार को हवाना के कोलॉनियल क्वार्टर का दौरा करेंगे।

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-केनल आधिकारिक वार्ता के दौरान उनका औपचारिक स्वागत करेंगे।

शाही दंपत्ति बुधवार दोपहर एक निजी विमान से केमैन टापू के लिए रवाना होंगे।


यह दौरा उनके 12 दिवसीय कैरेबियाई दौरे का हिस्सा है जिसमें वे सैंट लूसिया, बारबडोस, सैंट किट्स और नेविस, सैंट विंसेंट, ग्रेनाडाइनंस और ग्रेनेडा का पहले ही दौरा कर चुके हैं।


रूस ने क्यूबा पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए अमेरिका की आलोचना की

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)