लखनऊ: प्रियंका गांधी की स्कूटी का चालान भरने के लिए तैयार मालिक, जनता से चंदा जुटा रहे कांग्रेस नेता

  • Follow Newsd Hindi On  
लखनऊ: प्रियंका गांधी की स्कूटी का चालान भरने के लिए तैयार मालिक, कांग्रेस नेता जनता से मांग रहे चंदा

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में हुई हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बीते दिनों लखनऊ गई थीं। इसी सिलसिले में पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के घर जा रहीं प्रियंका गांधी के कारवां को यूपी पुलिस ने रोक दिया था। तब प्रियंका गांधी स्कूटी पर सवार होकर पीड़ित से मिलने पहुंची थीं। बिना हेलमेट स्कूटी (स्कूटर) की सवारी करने पर स्कूटी का पुलिस ने चालान काट दिया था। स्कूटी का चालान कर पुलिस ने जो जुर्माना लगाया है उसे लेकर कांग्रेस ने नया आंदोलन शुरू कर दिया है।

पुलिस की इस कार्रवाई को दमनात्मक मानते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनपद बाजार में जाकर दुकानदारों से मदद मांगी। अब जनता से मिली मदद से कांग्रेस पार्टी जुर्माने की भरपाई करेगी। जिस व्यक्ति की वह स्कूटी थी वह कोई कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक आम राहगीर ही था। उसके मालिक राजदीप सिंह ने कहा कि मैं खुद 6100 रुपये का चालान जमा करूगां।


राजदीप सिंह ने बताया कि जब वह लखनऊ पॉलिटेक्निक के पास से गुज रहे थे, तो कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने उनसे स्कूटी मांगी और प्रियंका गांधी का नाम लिया, इसलिए मैं बिल्कुल भी मना नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि मुझे जब पता चला कि स्कूटी का 6100 का चालान कटा है तो उन्होंने तय किया कि ये चालान खुद ही भरेंगे, प्रियंका गांधी या कांग्रेस से नहीं भरवाएंगे।

एक तरफ स्कूटी मालिक ने चालान का पैसा खुद भरने की बात कही है तो वहीं लखनऊ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जुर्माना भरने के लिए चंदा लेना शुरू कर दिया है। लखनऊ कांग्रेस के नेता मुकेश सिंह चौहान मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर निकले और चंदा इकट्ठा किया।

बता दें कि यूपी पुलिस ने राजदीप सिंह के नाम का जो चालान भेजा है, उसमें ड्राइविंग लाइसेंस ना होना, हेल्मेट ना पहनना, नंबर प्लेट समेत कई नियमों का उल्लंघन शामिल है। ऐसे में सभी मामलों को लेकर चालान किया गया है।



प्रियंका का योगी सरकार पर वार- CAA से लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा, ‘बदला’ लेने का काम कर रही यूपी पुलिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)