मिशन यूपी में जी जान से जुटीं प्रियंका, कार्यकर्ताओं के साथ की 16 घंटे की मैराथन बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  
Priyanka Gandhi Vadra 16 hours meeting with Congress workers in UP

पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति तय करने के लिए प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार 16 घंटे बैठक किया। ताबड़तोड़ बैठकों का यह सिलसिला दोपहर दोपहर 1 बजे शुरू हुआ जो सुबह 5.30 बजे तक चला। बैठकों के बाद बुधवार सुबह मीडिया से बातचीत में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? उन्होंने कहा, ‘मेरे से नहीं, राहुल जी से उनका मुकाबला होगा। राहुल लड़ तो रहे हैं।’

जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार की रात प्रियंका ने अलग-अलग आठ लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इनमें अमेठी और रायबरेली सीट शामिल है। जयपुर से लखनऊ लौटने के बाद मंगलवार दोपहर को प्रियंका गांधी ने मंगलवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक शुरू की थी। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं। मैं लोगों की राय सुन रही हूं। आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है।’


पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर भी प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘ये चीज़े चलती रहेंगी, मैं अपना काम करती रहूंगी, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।’ मालूम हो कि इन दिनों वाड्रा से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली में ईडी की टीम ने उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ की थी। मंगलवार को उनसे जयपुर में पूछताछ हुई।


यूँ ही नहीं होती दादी इंदिरा से प्रियंका गांधी की तुलना, दोनों के बीच हैं ये 10 दिलचस्प समानताएं

तस्वीरों में देखें प्रियंका गांधी का लखनऊ रोड शो


लखनऊ में रोड शो से पहले प्रियंका गांधी की ट्विटर एंट्री

प्रियंका गांधी के रोड शो में चोरों की चांदी, 50 मोबाइल फोन और पर्स हुए चोरी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)