Rajasthan Political Crisis: पायलट के साथ समझौते की खबरों के बीच प्रियंका-राहुल की मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  
Priyanka Rahul meet between news of agreement with Sachin pilot

Rajasthan Political Crisis:  राजस्थान कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट के साथ समझौते की बातचीत के बीच पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी से तुगलक लेन स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

बता दें कि पार्टी को पायलट के नेतृत्व वाले राजस्थान के बागी विधायकों के साथ इस विवाद को खत्म होने की उम्मीद है, लेकिन इस बारे में अभी तब कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


चूंकि इन विद्रोहियों से बात कर रहे राज्यसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, लिहाजा पार्टी ने अभी इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी को इस मामले का जल्द निपटारा होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक इसे लेकर सुखद अंत के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

रिपोटरें में कहा गया है कि पायलट ने राहुल गांधी के साथ नियुक्ति की मांग की है। हालांकि बार-बार कोशिशों के बावजूद उनके कार्यालय से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है।


यह भी पता चला है कि पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने बागी विधायकों से पार्टी में वापस आने और उनकी शिकायतें नेतृत्व तक पहुंचाने की बात कही है।

हालांकि एक बात को लेकर सख्त संदेश है कि मुख्यमंत्री के पद को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी और सचिन पायलट यदि पार्टी में वापस आना चाहते हैं, तो उन्हें एडजस्टमेंट के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)