परमाणु हथियार का इस्तेमाल पहले न करने की नीति भविष्य पर निर्भर : राजनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)| रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि परमाणु नीति में ‘पहले हमला नहीं करने’ की भारत की प्रतिबद्धता भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी।

  सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद भारत के परमाणु हथियारों के परीक्षण स्थल पोखरण से एक ट्वीट साझा किया।


रक्षामंत्री ने ट्वीट किया, “पोखरण, अटलजी के भारत को परमाणु शक्ति बनाने के ²ढ़ संकल्प का गवाह है। हम अभी तक इसके ‘नो फस्र्ट यूज’ के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्ध हैं। भारत ने इस सिद्धांत का सख्ती से पालन किया है। भविष्य में क्या होता है, यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।”

सिंह का यह बयान जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान द्वारा दिए गए युद्धकारी व भड़काऊं बयानों के बाद आया है। पाकिस्तान भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने के बाद से ही बौखलाया हुआ है और इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में भी प्रमुखता से उठाने की बात कर रहा है।

सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्काउट्स मास्टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने के बाद शुक्रवार को पोखरण पहुंचे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)