Pro Kabaddi 2019, JAI vs MUM Dream11: यू मुम्बा से जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला आज, जानें ड्रीम11 टीम व अन्य बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
Pro Kabaddi 2019, JAI vs MUM Dream11: यू मुम्बा से जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला आज, जानें ड्रीम11 टीम व अन्य बातें

 Pro Kabaddi 2019, JAI vs MUM Dream11: प्रो-कबड्डी लीग के पहले सीजन की विजेता टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) सातवें सीजन में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। आज 22 जुलाई को हैदराबाद के गाछीबौली इंडोर स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला यू मुम्बा (Jaipur Pink Panthers vs U Mumba) से होगा। वहीं यू मुम्बा की टीम अपने जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। यू मुम्बा (U Mumba) ने तेलुगु टाइटन्स (Telugu Titans) को 31-25 से हराया था। अभिषेक सिंह ने अपनी टीम के लिए अकेले 10 रेड पॉइंट्स जुटाए थे।

मैच की तारीख और समय: 22 जुलाई 2019, शाम 7:30 बजे


टीमें:

यू मुम्बा (U Mumba) –

Young Chang Ko, Dong Geon Lee, Sandeep Narwal, Athul MS, Rohit Baliyan, Ajinkya Rohidas Kapre, Abhishek Singh, Vinoth Kumar, Harendra Kumar, Harsh Vardhan, Fazel Atrachali, Rajaguru Subramanian, Arjun Deshwal, Mohit Balyan, Anil, Gaurav Kumar, Surender Singh

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) –

Dong Gyu Kim, Milinda Chathurang, Amit Hooda, Sunil Siddhgaval, Deepak Narwa, Nilesh Salunk, Vishal, Sachin Narwal, Karamvi, Pavan T. R, Guman Sing, Sushil Guli, Deepak Niwas Hooda, Sandeep Kumar, Ajinkya Ashok Pawa, Lokesh Kaushi, Nitin Rawal, Santhapanaselvam


जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुम्बा ड्रीम11 सजेशन (Dream11 suggestion for JAI vs MUM)

Jaipur Pink Panthers Vs U Mumba संभावित प्लेइंग इलेवन

जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) : Amit Hooda, Sandeep Kumar, Sunil Siddhgavali, Deepak Niwas Hooda, Nitin Rawal, Nilesh Salunke, Deepak Narwal

यू मुम्बा (U Mumba) : Fazel Atrachali, Surinder Singh, Young Chang Ko, Sandeep Narwal, Abhishek Singh, MS Athul, Rohit Baliyan

2014 में शुरू हुआ Pro Kabaddi League

प्रो-कबड्डी लीग प्रोफेशनल लेवल का कबड्डी लीग है जिसकी शुरुआत 2014 में हुई थी। आईपीएल की तर्ज पर खेला जाने वाले इस टूर्नामेंट में 12 फ्रैंचाइज़ी टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स विजेता रही थी। पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा 3 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। पिछले साल बेंगलुरु बुल्स विजेता टीम रही थी। PKL का सातवां सीजन 19 जुलाई से 9 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।


Tamil Nadu Premier League; DIN vs MAD, Dream11 Team Prediction: डिंडीगुल ड्रेगन बनाम मदुरई पैंथर्स में प्लेइंग इलेवन

ICC World Twenty20 qualifier, Asia 2019; NEP vs QAT Dream11: नेपाल बनाम क़तर प्लेइंग 11

BN-Y vs EN-Y, Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश-Y बनाम इंग्लैंड-Y Tri-Series 2019 में प्लेइंग 11

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)