Pro Kabaddi League 2019 : कल से शुरू हो रहा प्रो कबड्डी लीग का 7वां सीजन, इस बार क्या खास होगा जान लीजिए

  • Follow Newsd Hindi On  
Pro Kabaddi League 2019 : कल से शुरू हो रहा प्रो कबड्डी लीग का 7वां सीजन, इस बार क्या खास होगा जान लीजिए

Pro Kabaddi League 2019 : देश भर में पॉपुलर प्रो कबड्डी का सातवां सीजन 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। तीन महीनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों के 441 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और खिताब जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगे। प्रो कबड्डी-7 का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं, दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पटना पायरेट्स के बीच 8:30 बजे से खेला जाएगा।

इस बार प्रो कबड्डी लीग के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया गया है। सातवां सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से 2-2 बार भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में हर टीम 22 मैच खेलेगी। पाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।


प्रो कबड्डी लीग 7: पुणेरी पलटन ने सुरजीत सिंह को बनाया कप्तान, अनूप कुमार होंगे कोच

पहले एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला छठे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं, दूसरे एलिमिनेटर में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। प्रो कबड्डी लीग 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले 14 अक्टूबर जबकि सेमीफाइनल मुकाबले 16 अक्टूबर को खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

प्रो-कबड्डी: इस सीजन में नीतेश कुमार होंगे यूपी योद्धा के कप्तान


सातवें सीजन के मुकाबले 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें हैदराबाद, पटना, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, जयपुर, पंचकुला और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 व 8ः30 बजे शुरू होंगे।

कबड्डी को इन नामों से भी जाना जाता है

बता दें, कबड्डी शब्द ‘काई पीडी’ से आया है जिसका मतलब होता है हाथ पकड़ना। इस खेल को देश के अलग-अलग जगहों पर अलग नामों से जाना जाता है। उत्तर भारत में कुछ जगह इसे कॉनबादा कहा जाता है। वहीं पूर्व में इसे ‘हा-दो-दो’ कहा जाता है और पश्चिम के कुछ हिस्से में इसे ‘हु-तु-तु’ कहा जाता है।

कबड्डी बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल है। वहीं भारत में तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पंजाब ने कबड्डी को अपना राज्य खेल का दर्जा दिया है। कबड्डी का भारत का इकलौता खेला है जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं पिछले साल हुए एशियन गेम्स से पहले भारत हर बार एशियन चैंपियन भी रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)