प्रो-कबड्डी लीग : गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने लगाया जीत का चौका

  • Follow Newsd Hindi On  

 पंचकूला (हरियाणा), 16 दिसंबर (आईएएनएस)| गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में रविवार को यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-29 से मात दी।

 पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली गुजरात की इस सीजन में पिछले आठ मैचों में यह सातवीं और लगातार चौथी जीत है।


प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह मैच के पहले 20 मिनट तक 18-10 से आगे रही।

दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन गुजरात ने अहम मौकों पर बोनस अंक लेकर पहले 10 मिनट तक अपने स्कोर को 26-19 कर दिया। टीम ने अगले 10 मिनट में भी खेल को अपने कब्जे में रखा और 34-29 से मैच जीत लिया।

गुजरात की 20 मैचों में यह 15वीं जीत है। टीम 83 अंकों के साथ जोन-ए में दूसरे नंबर पर है। वहीं, जयपुर को 18 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पडा है। वह 33 अंकों के साथ अपने ग्रुप में सबसे नीचे हैं। जयपुर की टीम प्लेऑफ की दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है।


गुजरात की ओर से सचिन ने सात और के प्रापंजन तथा रुतुराज गायकवाड़ ने पांच-पांच अंक लिए। विजेता टीम ने रेड से 18, टैकल से 13, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक जुटाए।

वहीं, जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा और अजिंक्य पवार ने आठ-आठ अंक लिए। टीम को रेड से 16, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)