प्रो कबड्डी लीग : पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से शिकस्त दी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| अपने स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के 11 और मंजीत के 10 अंकों की बदौलत मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से हरा दिया। मेजबान पटना की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है। पटना के अब 16 अंक हो गए हैं और वह जोन बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

जयपुर को चार मैचों में तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम के चार मैचों में सात अंक है और वह जोन ए में तालिका में सबसे नीचे छठे नंबर पर है।


पटना की टीम यहां पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए घरेलू चरण के अपने पहले मुकाबले के पहले हाफ में 22-15 से आगे थी। पटना पाइरेट्स ने अपने घरेलू दर्शकों के जबर्दस्त उत्साह और समर्थन के आगे दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेते हुए 41-30 से मैच अपने नाम कर लिया।

पटना टीम ने रेड से 22, टैकल से 14, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।

जयपुर की ओर से कप्तान अनूप कुमार और दीपक हुड्डा ने आठ-आठ अंक हासिल किए। जयपुर ने रेड से 22 और टैकल से आठ अंक अपने नाम किए।


इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पटना पाइरेट्स की कम्युनिटी एम्बेसडर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने दीप जलाकर पटना के घरेलू मैचों का उद्घाटन किया। सुशील मोदी और चंद्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी।

सुशील मोदी ने मैच के पहले हाफ के अंतराल के दौरान तीन बार कहा कि पटना जीतेगा और खिलाड़ी उप मुख्यमंत्री की बातों पर खरे उतरे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)