पर्रिकर के सहयोगी और गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख ने भरे पर्चे

  • Follow Newsd Hindi On  

 पणजी, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| गोवा के पूर्व आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर और दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के सहयोगी सिद्धार्थ कुंकालिएनकर ने 19 मई को होने वाले पणजी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

 वेलिंगकर एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल गोवा सुरक्षा मंच का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जबकि कुंकालिएनकर दो बार के भाजपा विधायक रह चुके हैं। कुंकालिएनकर उस वक्त विधायक थे जब पर्रिकर केंद्र की मोदी सरकार में रक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से नामांकन दाखिल किया है।


पणजी की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पर्रिकर के बेटे को टिकट की रेस में हराने वाले कुंकालिएनकर ने सोमवार को कहा, “शहर के लिए पर्रिकर के पास एक दृष्टिकोण था। उच्च श्रेणी के बुनियादी ढांचे के साथ पणजी को बेहतर जगह बनाने के लिए उनकी कई योजनाएं थीं। हम इस विजन को आगे बढ़ाएंगे”

पर्रिकर पणजी से 1994 से लेकर 2014 तक विधायक रहे थे। रक्षामंत्री नियुक्त होने के बाद उपचुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कुंकालिएनकर को चुना था। 2017 के विधानसभा चुनाव में कुंकालिएनकर ने पणजी सीट जीती, लेकिन पर्रिकर ने उस साल बाद में राज्य की राजनीति में वापसी की और कुंकालिएनकर ने सीट छोड़ दी।

उनके प्रतिद्वंद्वी वेलिंगकर ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर ले गई है और वह भाजपा के भ्रष्ट शासन की नींव को उखाड़ फेकेंगे जो पणजी में है।


वेलिंगकर ने कहा, “हम गोवा की राजनीति को शुद्ध करेंगे। जो लोग कहते हैं कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, वे खुद भ्रष्ट हैं। भाजपा और पर्रिकर ने सुविधा और भ्रष्टाचार की राजनीति को बढ़ावा दिया है। गोवा सुरक्षा मंच इसे पणजी में उखाड़ देगा।”

कुंकालिएनकर और वेलिंगकर के अलावा, उपचुनाव में कांग्रेस के अतानासियो मोनसेरेट और आम आदमी पार्टी (आप) के वाल्मीकि नाइक भी मैदान में हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)