पर्रिकर की हालत स्थिर : पूर्व भाजपा विधायक

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 16 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पूर्व विधायक ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत बिगड़ने वाली रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि उनकी हालत स्थिर है।

पर्रिकर के करीबी सहयोगी सिद्धार्थ कुनकोलियेंकर ने कहा कि राज्य सरकार के डॉक्टर उनकी नियमित जांच कर रहे हैं।


सिद्धार्थ ने पणजी के पास पर्रिकर के घर से लौटने के बाद मीडिया से कहा, “वर्तमान में उनके पास गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के डॉक्टर हैं। नियमित जांच की जा रही है.. वह स्थिर हैं।”

पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी।

इससे पहले शनिवार को मीडिया रिपोटरें में कहा गया था कि उनके रक्तचाप में तेज गिरावट के कारण पर्रिकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है।


मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में इस दावे को खारिज करते हुए कहा, “मीडिया में जारी कुछ रिपोर्ट्स के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि माननीय मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य मापदंड स्थिर बने हुए हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)