प्रशांत किशोर ने सीएए, एनआरसी विरोध के लिए कांग्रेस को धन्यवाद दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| जनता दल(यूनाइटेड) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ खड़े होने के लिए कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह नया कानून बिहार में लागू नहीं होगा। वर्ष 2014 के आम चुनाव में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और पार्टी में उनका नाम प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट करने के पीछे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ही दिमाग माना जाता है।

पिछले साल दिसंबर माह में प्रशांत ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था कि सीएए और एनआरसी का विरोध पार्टी उस प्रकार से नहीं कर रही है, जिस प्रकार से उसे करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि सड़कों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों से कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नदारद है। अब कांग्रेस पार्टी की बढ़ी सक्रियता के बाद किशोर ने यह बयान दिया है।


उन्होंने ट्विटर पर कहा, “सीएए और एनआरसी के औपचारिक और स्पष्ट विरोध के लिए मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद कहना चाहता हूं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ही इस बाबत अपने प्रयासों के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद के पात्र हैं।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं सभी को एक बार फिर से आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि सीएए बिहार में लागू नहीं होगा।”

किशोर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इसके पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सीएए के क्रियान्वयन के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी, जिसके अनुसार, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक भारत में आ चुके हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। इस अधिसूचना के साथ ही सीएए तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)