प्रशंसक के रूप में ऋषि कपूर की फिल्मों का लुत्फ उठाया : सांगे

  • Follow Newsd Hindi On  

धर्मशाला, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने उनकी फिल्में देखी हैं और एक प्रशंसक के रूप में उनकी प्रतिभा का लुत्फ लिया है।

सांगे ने ट्वीट किया, “आपकी आत्मा को शांति मिले ऋषि कपूर जी।”


उन्होंने कहा, “ऋषि कपूर के परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। जीवन में देखी मेरी पहली फिल्म ‘लैला मजनूं’ थी। आपने चार दशकों तक मेरा मनोरंजन किया है। मैंने आपकी फिल्में देखी हैं और हमेशा एक प्रशंसक के रूप में आपकी प्रतिभा का लुत्फ लिया है। आपका पुनर्जन्म हो और आप फिर से दुनिया का मनोरंजन करें।”

हार्वर्ड से शिक्षित सांगे इस उत्तर भारतीय पहाड़ी शहर में स्थित तिब्बती निर्वासन प्रशासन का नेतृत्व कर रहे हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)