प्रतिबंध के बाद पेप का सिटी में बने रहना मुश्किल : डुन

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 16 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी पर दो सीजन का प्रतिबंध लगने के बाद क्लब के पूर्व कप्तान रिचर्ड डुन ने कहा है कि कोच पेप गार्डियोला अब नया जॉब ढूंढ़ सकते हैं।

  यूईएफए ने वित्तीय नियमों के ‘गंभीर उल्लंघन’ के कारण इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी को अगले दो सीजन के लिए यूरोपियन चैंपियंस लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।


डुन का मानना है कि ट्रॉफी जीतने के प्रति गार्डियोला की भूख को देखते हुए क्लब के लिए उन्हें अपने साथ जोड़े रखना मुश्किल होगा।

डुन ने ओमनीस्पोर्ट से कहा, “वह (गार्डियोला) जहां भी गए हैं, वह हमेशा वहां विजेता बनने के लिए गए हैं। यही वजह है कि वह यहां बने रहना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “वह ट्राफियां जीतना चाहते हैं और अगर सिटी ऐसी स्थिति में है, जहां वे अब प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती हैं, क्योंकि वे खिलाड़ी बेच रहे हैं और शीर्ष खिलाड़ियों को आकर्षित नहीं कर सकते तो यह मुश्किल होगा।”


डुन ने कहा, “मुझे लगता है कि क्लब वास्तव में अच्छी तरह से आयोजित किया गया है। पूरा क्लब, न केवल पहली टीम। उनके पास खुद को बचाने का एक मौका है और वे कोशिश करेंगे और फिर से पुनर्निर्माण करेंगे। लेकिन पेप गार्डियोला जैसे को खोना, उनके लिए एक बड़ा झटका होगा।”

यूईएफए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मैनचेस्टर सिटी पर प्रतिबंध लगाने के अलावा उस पर 30 मिलियन यूरो (32.5 मिलियन डालर) का जुमार्ना भी लगाया गया।

यूईएफए ने एक बयान में कहा, “क्लब की ओर से दिए गए सभी सबूतों पर विचार करने के बाद पाया कि मैनचेस्टर सिटी ने अपने खातों में स्पॉन्सरशिप राजस्व को सही नहीं बताया। उसने क्लब लाइसेंसिंग और वित्तीय फेयर प्ले विनियमों का उल्लंघन किया गया।”

यूईएफए ने कहा कि क्लब ने मामले की जांच में सहयोग भी नहीं किया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)