प्रतिबंध के बीच इजराइली राष्ट्रपति ने बेटी संग डिनर करने पर माफी मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

यरुशलम, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने कोरोनावायरस महामारी के कारण सामाजिक समारोहों पर सरकार के प्रतिबंध के बावजूद अपनी बेटी के साथ ईस्टर के रात्रिभोज ‘सेडर’ किया, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी है। सामाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को रिवलिन का हवाला देते हुए कहा, “मैं माफी मांगता हूं। चूंकि मेरी पत्नी का निधन हो गया, मेरे बच्चे मेरे निजी मामलों में मेरी मदद करते हैं, और छुट्टियों और सप्ताहांत के दौरान ही एक दूसरे को समय दे पाते हैं।”

80 वर्षीय रिवलिन ने बुधवार शाम को पारंपरिक ईस्टर रात्रिभोज के लिए येरुशलम में राष्ट्रपति निवास पर अपनी बेटी की मेजबानी की।


सरकार ने केवल लोगों को घर पर अकेले ही पारंपरिक भोजन करने की अनुमति दी थी।

इजराइल में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 10,408 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से 95 लोगों की मौत हो गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)