प्रवासी मजदूरों की केंद्र व राज्य सरकार करें कारगर व्यवस्था : मायावती

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ ,15 मई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों पर हलात पर दु:ख व्यक्त किया और कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें उनके लिए कारगर कदम उठाए।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा, “देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे-लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलखते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दु:खद। ऐसे में केन्द्र-राज्य सरकारों द्वारा आज की उनकी जिंदगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।”


इससे पहले उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया कर कहा था कि देश में अभूतपूर्व कोरोना लॉकडाउन के कारण देश की चरमराई स्थिति, अव्यवस्था व ध्वस्त अर्थव्यवस्था में थोड़े सुधार के लिए केंद्र ने जो भी कदम उठाए हैं, उन पर विश्वास करते हुए बीएसपी का यही कहना है इसको जमीन पर ईमानदारी से लागू करने की जी-जान से कोशिश तत्काल शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही लाचार व मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है, वह यूपी जैसे अति प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए, ताकि यह अपने पांव पर खड़े होने का वास्तविक सहारा बन सके व गरीबों मजदूरों को आगे पलायन के लिए विवश न होना पड़े।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)