पर्यटकों की सुविधा के लिए कपिलवस्तु में बनेगा ट्रांजेक्शन जोन

  • Follow Newsd Hindi On  

सिद्धार्थनगर, 4 नवम्बर (आईएएनएस)| विदेशी पर्यटकों को सहूलियत देने के लिए भारत-नेपाल सीमा से सटे कपिलवस्तु में विदेशी मुद्रा आदान-प्रदान के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए ट्रांजेक्शन जोन बनाए जाने की कवायद चल रही है। सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने जिले का दौरा किया था। उस दौरान बुद्ध सर्किट के अन्तर्गत यहां पर कई चीजें विकसित करने की बातें हुई थीं। समिति ने अपनी र्पिोट में कहा था कि विदेश से आने वाले पर्यटकों को विदेशी मुद्रा बदलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण यहां पर ट्रांजेक्शन जोन में विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करने का भी इंतजाम कराया जाना चाहिए।

उसके बाद तत्कालीन अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया था। जुलाई में संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने जिले का दौरा किया था। उसके बाद शासन को रिपोर्ट सौंपी गई थी। समिति का मानना था कि ट्रांजेक्शन जोन बन जाने से विदेशी पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही बिचौलियों का काम भी खत्म हो जाएगा।


समिति ने अपने सुझाव में बताया था कि मुद्रा बदलने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोली जाएगी। संसदीय स्थायी समिति ने इसे लागू करने की संस्तुति प्रदान कर दी है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि समिति ने जो अपनी र्पिोट में बताया है कि संसदीय स्थायी समिति ने कपिलवस्तु में ट्रांजेक्शन जोन बनाने का निर्णय लिया है।

कपिलवस्तु स्तूप के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन करीब 300 बौद्ध पर्यटक आते हैं। श्रीलंका, थाईलैंड, जापान, कंबोडिया आदि देश के पर्यटक काफी संख्या में आते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)