पश्चिम अफ्रीकी देशों में चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ समूह का ऑनलाइन प्रशिक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की व्यवस्था में 25 अप्रैल को बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो में महामारी-विरोधी चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ समूह ने पश्चिम अफ्रीकी देशों में बहुराष्ट्रीय चिकित्सा दलों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।

अफ्रीका में बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो, नाइजर, गिनी-बिसाऊ, सेनेगल, सिएरा लियोन, केप वर्डे, बेनिन, चाड, लाइबेरिया, गिनी, गाम्बिया, माली, टोगो, घाना आदि 14 देशों के चिकित्सा सहायता दलों और विशेषज्ञ समूहों के 242 सदस्यों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।


चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ समूह के उप प्रमुख लांग लांग ने इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता की। चीनी विशेषज्ञों ने नये कोरोनावायरस निमोनिया के निदान और उपचार विकल्प और महामारी में चिकित्सकों के सुरक्षात्मक उपाय आदि विषयों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। साथ ही चीनी विशेषज्ञों ने वुहान में सहायता प्रदत्त चिकित्सकों के अनुभव साझा किया और संबंधित सवालों के जवाब दिये।

बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो में महामारी-रोधी चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ समूह के 12 सदस्य मुख्य तौर पर थ्येनचिन केंद्रीय अस्पताल और थ्येनचिन रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र से हैं। यह विशेषज्ञ समूह 26 अप्रैल को बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो पहुंचे और अगले 14 दिनों तक बु*++++++++++++++++++++++++++++र्*ना फासो में ही काम करेंगे।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)