पश्चिम बंगाल : बीमार बुद्धदेव नहीं डाल सके वोट

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 19 मई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य अस्वस्थ्य होने के कारण रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके।

 पार्टी सूत्रों के अनुसार, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता फेफड़ों की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह अपने पाम एवेन्यू निवास से बाहर नहीं निकल सके।


सालों से इस बीमारी से पीड़ित भट्टाचार्य को अब ठीक से सांस लेने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का सहारा लेना पड़ता है। उन्हें आंखों की भी गंभीर समस्या है।

उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्जी ने अपनी इकलौती बेटी सुचेतना के साथ वोट डाला और बुद्धदेव के बारे में कहा, “वह नहीं आ सके।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)