पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में शार्क के हमले में शख्स की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबरा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध समुद्र तट पर रविवार को शार्क ने एक शख्स पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बीबीसी के एक रिपोर्ट अनुसार, देश में इस साल शार्क के हमले में 22 लोगों की मौत हो चुकी है।


यह घटना ब्रूम शहर के केबल बीच के पास घटी, हमले के बाद आदमी को पानी के बाहर निकाला गया, लेकिन कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद आम जनमानस को वहां बीच पर जाने से रोक दिया गया है, वहीं लोगों से पानी में जाने से बचने को भी कहा गया है।

हालांकि अभी तक इस प्रजाति की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन शार्क की तलाश जारी है।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)