पशु तस्करों पर नकेल जरूरी, सरकारी प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई हो : तारकिशोर

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने शनिवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग के द्वारा हो रही पशुओं (मवेशी) की तस्करी पर कारगर रोक लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर सीमांचल के इलाके एवं अन्य रेल मार्गो तथा सड़क मार्ग के द्वारा मवेशियों की तस्करी हो रही है, जिस पर कारगर रूप से नकेल कसने की जरूरत है।

भाजपा नेता ने कहा कि पशु क्रूरता एवं अत्याचार की रोकथाम की दिशा में पूरी संवेदनशीलता के साथ हमें ठोस पहल करने की जरूरत है।


इस बाबत उन्होंने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक तथा बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल से फोनकर सरकार के प्रावधान के अनुसार मवेशियों की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने हेतु ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पशु क्रूरता एवं अत्याचार पर नियंत्रण के लिए स्थापित कानून है एवं इस कानून के तहत मवेशियों की आवाजाही के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। मवेशियों के आवागमन के लिए निर्धारित स्थान की आवश्यकता, आवागमन के दौरान दुधारू मवेशियों के साथ बछड़े के रहने की अनिवार्यता सहित अन्य विभिन्न प्रावधान अधिनियम के अंतर्गत सुनिश्चित किए गए हैं।

उन्होंने माना कि अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिससे मवेशी तस्करों की गतिविधियां हाल के दिनों में बढ़ी हैं।


उन्होंने उत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक एवं बिहार के पुलिस महानिदेशक को इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी जिला पशुपालन पदाधिकारियों को भी इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)