Journalist PV Ramanujam commits suicide: रांची में पीटीआई के ब्यूरो चीफ पी वी रामानुजम ने खुदकुशी की

  • Follow Newsd Hindi On  
PTI Bureau Chief PV Ramanujam committed suicide at his residence

Journalist PV Ramanujam commits suicide: झारखंड की राजधानी रांची में PTI के ब्यूरो चीफ पी वी रामनुजम  (PV Ramanujam) ने अपने आवास पर खुदकुशी की है। अभी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। उनका दफ्तर उनके आवास में ही है और वहीं उनकी लाश मिली है। अपने आवास में बने दफ्तर में ही रामानुजम ने फांसी लगाकर जान दी है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा रामानुजम का यूं चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिली है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। भगवान उन्हें दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति दें।


लालपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पीवी रामानुजम की पत्नी ने गुरुवार की सुबह शव को फंदे से लटकता देखा तो शोर मचाते हुए पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामले की जानकारी लालपुर पुलिस को दी गई।

ब्यूरो चीफ के आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि पीवी रामानुजम पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। हालांकि मृतक की पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वे किसी बात को लेकर तनाव में थे या नहीं, इसकी जानकारी उन्होंने कभी भी मुझे नहीं होने दी।

पत्रकार की पत्नी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने बातचीत भी करना बंद कर दिया था। रामानुज के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा है जो ओडिशा में रहता है। पुलिस पूरे मामले को आर्थिक तंगी और वर्क प्रेशर से जोड़कर जांच कर रही है। अब तक आधिकारिक तौर पर किसी ने यह पुष्टि नहीं की है कि ब्यूरो चीफ के आत्महत्या की क्या वजह है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)