पटना, 25 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के नेता और राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में होने वाले विधानसभा चुनाव में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे। उन्होंने इशारों ही इशारों में जीत का दावा करते हुए कहा

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि, “कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे। बड़ी रैलियां नहीं होंगी और पार्टियों को अधिकतर वर्चुअल रैली करके ही लोगों तक अपनी बात पहुंचानी पड़ेगी।”

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पहले पांच-छह चरणों में चुनाव होता था, जब पार्टियों को बड़ी रैलियां करनी होती थीं, जिसकी तैयारी के लिए भी समय लगता था।


उन्होंने कहा, “पहले एक परिपाटी के तहत बड़ी रैलियां कर चुनाव लड़ा जाता था, लेकिन आज कोरोना काल में परिस्थिति के आधार पर खुद को ढालना होगा।”

चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सही निर्णय है कि कोविड-19 संक्रमित लोगों को अंतिम में चुनाव देने का मौका मिलेगा तथा मतदान केंद्रों पर भी मात्र 1000 मतदाता होंगे।

चौधरी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “कोई व्यक्ति काम करता है, तो उसे कोई परेशानी नहीं होती। हमलोगों का दशहरा, दीपावाली और छठ भी धूमधाम से मनेगा और कार्यकर्ता भी तैयार हैं।”


उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)