पटना : औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान में स्वरोजगार पर बल

  • Follow Newsd Hindi On  

 पटना, 8 मार्च (आईएएनएस)| सूक्ष्म, लघु एवं मंझोले उद्योग (एमएसएमई) विकास संस्थान, पटना और बिहार उद्यमी संघ के संयुक्त तत्वावधान में यहां आयोजित दो दिवसीय औद्योगिक अभिप्रेरणा अभियान में सूक्ष्म, लघु और मंझोले मंत्रालय ने उद्योग-धंधों में रुचि लेने वाले युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में मदद का वादा किया।

  अभियान के पहले दिन शुक्रवार को एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक विश्वमोहन झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार में आयुध निर्माण का जाल बिछा है, जिसका ध्यान उद्यमियों को देना चाहिए।


उन्होंने कहा, “उद्यमियों को कोशिश करनी चाहिए कि इन कारखानों को कंपोनेंट और केमिकल की सप्लाई स्थानीय स्तर पर की जाए।”

इस मौके पर बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष आदित्य वैभव ने कहा कि बिहार उद्यमी संघ ग्लोबल इनोवेशन को निचले स्तर (ग्रासरूट) तक पंहुचाना ही बिहार उद्यमी संघ का मुख्य उद्देश्य है।

इसके बाद आयोजित तकनीकी सत्र में चाणक्य विधि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज मिश्रा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उमेश कुमार, सुमन शेखर सहित कई लोगों ने वित्तीय जागरूकता से संबंधित मुद्दों पर लोगों को संबोधित किया। मौके पर बिहार उद्यमी संघ के स्वास्थ्य निदेशक अमितेश आनंद और बगहा से आए उद्यमी नीतीश कुमार भी मौजूद थे।


सहायक निदेशक नवीन कुमार ने अभियान में भाग ले रहे लोगों को बिहार में विभिन्न प्रकार के उद्योगों की संभावनाओं एवं उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)