पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेला शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

 पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को पटना पुस्तक मेला शुरू हो गया।

  ‘पेड़, पानी और जिंदगी’ के थीम पर आधारित इस मेले का उद्घाटन राजधानी के कई स्कूलों के प्राचायरें द्वारा पौधे में पानी डालकर किया गया। सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित होने वाले इस पटना पुस्तक मेले का उद्घाटन सेंट माइकल हाईस्कूल के प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रांग, नोट्रेडम स्कूल की प्राचार्य मेरी जेसी एसएनडी और इंदर सिंह हाईस्कूल की प्राचार्य रीना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।


उद्घाटन के मौके पर सभी शिक्षकों ने पुस्तक और पर्यावरण संतुलन की महत्ता को रेखांकित करते हुए जीवन के लिए इन दोनों को आवश्यक बताया।

18 नवम्बर तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित साहित्यकार, लेखक, कवि व पत्रकार शामिल होंगे।

पटना पुस्तक मेले में इन 10 दिनों में विशेष रूप से पर्यावरण पर जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी दिशा में मेला परिसर में स्थित सभागारों, मंचों और प्रखंडों के नाम वृक्षों पर रखे गए हैं।


इस प्रकार मेला परिसर में छह प्रखंड होंगे, जिनके नाम नीम, सेमल, पलाश, गुलमोहर, कदम्ब तथा अशोक के वृक्षों के नाम पर हैं।

प्रशासनिक भवन का नाम जहां ‘पीपल’ दिया गया है, वहीं मुक्ताकाश मंच का नाम ‘तुलसी’ रख गया है। आम सभागार की पहचान ‘बरगद’ से होगी।

पुस्तक मेले में इस साल 100 से ज्यादा प्रकाशक भाग ले रहे हैं, जिनके लिए 700 स्टॉल बनाए गए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)