पटना में बेखौफ बदमाशों ने आभूषण की दुकान में की लूटपाट, विरोध करने पर 1 की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की रात धनतेरस के मौके पर लोग खरीदारी में व्यस्त थे, तभी भूतनाथ रोड स्थित एक आभूषण की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की। यही नहीं, अपराधियों ने विरोध करने पर एक ग्राहक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र में भूतनाथ रोड स्थित एक आभूषण की दुकान में छह अपराधियों ने धावा बोल दिया और नकद सहित कई आभूषण लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान हथियारबंद लुटेरों ने विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस घटनाक्रम में अन्य दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है। मृतक की पहचान कौशल किशोर के रूप में की गई है।


पटना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि बदमाशों ने करीब तीन से चार लाख की लूट को अंजाम दिया है। इस दौरान लुटेरों ने एक शख्स की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि लूटपाट करने वाले बदमाश मोटरसाइकिल से पहुंचे थे।

धनतेरस की रात भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना होने के बाद बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)