पटना में रिश्तेदार संग शराब पीते लालू यादव गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 8 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार में जिनके हाथों में शराबबंदी कानून को लागू कराने की जिम्मेदारी है, वही अगर इसका सेवन करने लगे, तो कानून की सफलता पर सवाल उठना लाजमी है। वैसे, इस शराबबंदी कानून से लालू यादव को फर्क नहीं पड़ा। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लालू यादव को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह लालू यादव बिहार पुलिस में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजधानी पटना में शुक्रवार रात थाने के पीछे ही खटाल में शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पाटलिपुत्र पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तब पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों की पहचान शास्त्रीनगर थाने में तैनात एएसआई लालू यादव, कांस्टेबल पवन कुमार और एएसआई का रिश्तेदार नागेंद्र यादव के रूप में की गई है।


पुलिस ने बताया कि तीनों की जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हो गई है। इन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी से महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी पटना पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों को दे दी गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)