पत्रकार के लापता में सऊदी अरब का हाथ हुआ तो सजा देंगे : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चेताते हुए कहा कि यदि पत्रकार जमाल खाशोग्गी के लापता होने में सऊदी अरब का हाथ हुआ तो अमेरिका उस पर सख्त कार्रवाई करेगा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने सीबीएस शो पर लेस्ले स्थाल के शो ’60 मिनट्स’ में यह बयान दिया।

सऊदी के लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी सऊदी अरब के शाही परिवार के आलोचक रहे हैं। वह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की नीतियों के मुखर आलोचक हैं।


वह दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी दूतावास गए थे और उसके बाद से ही लापता हो गए। वह अपनी शादी के लिए जरूरी कागजात लेने सऊदी दूतावास गए थे।

तुर्की के जांचकर्ताओं ने आशंका जाहिर की है कि दूतावास के भीतर ही उनकी हत्या कर शव को वहीं ठिकाने लगा दिया गया। हालांकि, सऊदी अरब ने इन आरोपों को खारिज किया है।

हालांकि, ट्रंप ने कहा है कि सऊदी अरब के दोषी पाए जाने पर अमेरिका, सऊदी अरब को हथियार बेचना बंद नहीं करेगा।


ट्रंप कहते हैं, “मैं अमेरिका में 110 अरब डॉलर के निवेश को बंद करने के कॉन्सेप्ट में यकीन नहीं करता क्योंकि हमें पता है कि वे क्या करने जा रहे हैं। वे उस पैसे को लेकर रूस और चीन में खर्च करेंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)