PUBG Mobile India: पबजी मोबाईल इंडिया की वेबसाइट लाइव, जानें भारत में कब आएगा ऐप

  • Follow Newsd Hindi On  
PUBG Mobile India: पबजी मोबाईल इंडिया की वेबसाइट लाइव, जानें भारत में कब आएगा ऐप

पबजी फैंस पबजी मोबाईल इंडिया (PUBG Mobile India) का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। लेकिन फैंस को इसके लॉन्च होने के डेट की खबर नहीं है। ये चर्चा लगातार चल रही है कि भारत में पबजी मोबाईल इंडिया कब आएगा।

भारत में साउथ कोरियन कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन पबजी मोबाईल इंडिया लेकर आ रही है। यह Krafton Inc के तहत आती है। पबजी मोबाईल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट भी हाल ही में लाइव कर दी गई है।


Pubgmobile.in वेबसाइट पर पबजी मोबाईल इंडिया कमिंग सून का बड़ा बैनर लगा है। इसमें पबजी वाला लेवल 5 हेलमेट है और एनिमिटेड दिया है। पबजी ने दिवाली पर ही भारत वापसी का ऐलान किया था।

ऐसा कहा जा रहा है कि, इसी वेबसाइट पर शुक्रवार को कुछ समय के लिए PUBG MOBILE INDIA का APK वर्जन जारी किया गया था। लेकिन यूज़र्स को इसे डाउनलोड करने में समस्या आई। ये वेबसाइट कंपनी की तरफ़ से ही बनाई गई है या नहीं अभी ये भी साफ़ नहीं है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि सरकार पबजी को फिर से भारत में लॉन्च करने को लेकर श्योर नहीं है। इसका मतलब सरकार अभी एक बार फिर से PUBG INDIA को भारत में लॉन्च करने की इजाज़त इतनी जल्दी देने वाली नहीं है।


बता दें कि Krafton Inc के तहत आने वाली कंपनी PUBG Corporation ने कहा है कि, कंपनी भारत में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी और भारत में अपनी सबसिडरी खोलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)