Jharkhand Public & Bank Holiday list 2020: सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
April 2020 Festivals:अप्रैल माह में राम नवमी और हनुमान जयंती जैसे बड़े त्योहार पड़ेंगे, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Public and Bank Holidays in 2020: झारखंड कैबिनेट ने साल 2020 में सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों और बैंकों में सार्वजनिक व अन्य अवकाश से जुड़ी जानकारी सार्वजानिक कर दी है। इसके तहत 21 राजपत्रित और 14 कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश होंगे। अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), मुहर्रम (30 अगस्त) और विजयादशमी (25 अक्टूबर) रविवार के दिन पड़ने के कारण इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।

झारखंड सरकार के कर्मचारियों को सप्ताहांत वगैरह को छोड़कर अगले साल कुल मिलाकर 35 सार्वजनिक छुट्टियां मिलेंगी। सबसे ज्यादा अगस्त, अक्टूबर और नवंबर महीने में मिलेंगी। इन तीनों महीनों में रविवार आदि को छोड़कर 5-5 छुट्टियां पड़ रही हैं। सबसे कम छुट्टी जून और दिसंबर के महीने में मिलेंगी। इन दोनों महीनों में क्रमशः गणेश चतुर्थी और क्रिसमस के लिए 1-1 दिन की छुट्टी होगी।


ये रही छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Complete List of Government and Bank Holidays in 2020 for Jharkhand)

पर्व/त्योहार/दिवस दिनांक
जनवरी सोहराय 13 जनवरी
मकर संक्रांति 15 जनवरी
वसंत पंचमी 30 जनवरी
फरवरी संत रविदास जयंती 9 फरवरी
महाशिवरात्रि 21 फरवरी
मार्च होलिका दहन 9 मार्च
होली 10 मार्च
सरहुल 27 मार्च
अप्रैल रामनवमी 2 अप्रैल
महावीर जयंती 6 अप्रैल
गुड फ्राइडे 10 अप्रैल
आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
मई मजदूर दिवस 1 मई
बुद्ध पूर्णिमा 7 मई
ईद-उल-फितर 25 मई
जून गणेश चतुर्थी 8 जून
जुलाई रथ यात्रा 23 जुलाई
हुल दिवस 30 जुलाई
अगस्त रक्षा बंधन 3 अगस्त
बकरीद 1 अगस्त
जन्माष्टमी 12 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
करमा पूजा 29 अगस्त
सिंतबर विश्वकर्मा पूजा 17 सिंतबर
अक्टूबर शारदीय नवरात्र (कलश स्थापना) 17 अक्टूबर
गांधी जयंती 2 अक्टूबर
दशहरा (महासप्तमी) 23 अक्टूबर
नवरात्रि महाअष्टमी/महानवमी 24 अक्टूबर
मिलाद-उन-नबी 30 अक्टूबर
नवंबर दीपावली 14 नवंबर
भाईदूज/चित्रगुप्त पूजा 16 नवंबर
सूर्य षष्ठी छठ (सायं अर्घ्य) 20 नंवबर
छठ (प्रात: अर्घ्य) 21 नवंबर
गुरुनानक जयंती 30 नवंबर
दिसंबर क्रिसमस 25 दिसंबर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)