पुजारा-पंत ने चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 11 जनवरी (आईएएनएस)। चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया।

पंत और पुजारा ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चौथे विकेट के लिए विषम परिस्थितियों में 148 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में पंत के 97 रन शामिल हैं।


पंत 118 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के लगाकर 250 के कुल योग पर आउट हुए। वह मात्र तीन रनों से आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा और टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा नहीं कर सके।

पुजारा और पंत से पहले भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड रूसी मोदी और विजय हजारे के नाम था। इन दोनों ने 1948-69 में मुम्बई में विंडीज के खिलाफ 139 रन जोड़े थे।

इसके अलावा 1979-78 सीजन में दिलीप वेंगसरकर और यशपाल शर्मा ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)