पुलवामा हमला : आपत्तिजनक पोस्ट पर पश्चिम बंगाल में किशोर को पकड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 18 फरवरी (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक 17 वर्षीय किशोर को सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पकड़ा गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हावड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “लड़के ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक और अपमानजनक पोस्ट किए जिससे हिजालपुकुर इलाके में खलबली मच गई। रविवार को उसे पकड़ लिया गया। हमने उस पर किसी भी तरह के हमले को रोकने के लिए उसे सुरक्षित रखा है।”

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि किशोर ने मामले की गंभीरता को समझे बिना टिप्पणी की थी।


लड़के ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों ने उकसाया था।

मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा, “वह नाबालिग है, हमने उसे जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)