पुलवामा हमले में मध्य प्रदेश का सपूत शहीद, कमलनाथ सरकार देगी 1 करोड़ रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  
मप्र सरकार बहुमत साबित करने को तैयार : कमलनाथ

भोपाल। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में से एक मध्य प्रदेश जबलपुर के अश्विनी कुमार काछी भी हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अश्विनी की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले को आतंकियों का कायराना कृत्य बताया है।

कमलनाथ ने शुक्रवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, “हमले में जबलपुर के शहीद सपूत अश्विनी कुमार काछी की शहादत को नमन करता हूं। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये, एक आवास व परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। दुख की घड़ी में हम उनके साथ है।”


गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 45 जवान शहीद हुए हैं ।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलवामा हमले पर कहा कि पुलवामा में हमारे बहादुर जवानों पर कायराना आतंकी हमला किया गया है। जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकवाद को जड़ और मूल से उखाड़कर फेंकने तक भारत चुप नहीं बैठेगा।

उन्होंने इस हमले की घोर निदा करते हुए दिवंगत जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।



पुलवामा में UP के 12 जवान शहीद, परिवारों को 25-25 लाख देगी योगी सरकार

पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान को दिए ‘मोस्ट फेवरेट नेशन’ का दर्जा किया खत्म

मोदी सरकार में बढ़ गई कश्मीर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या

पुलवामा से गुरदासपुर: मोदी सरकार में अब तक के बड़े आतंकी हमले

सरकार और विपक्ष के नेताओं ने एक सुर में की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)