पुलवामा हमला: जिनके बलिदान से देश गमगीन, सरकारी रिकॉर्ड में नहीं कहलाएंगे ‘शहीद’

  • Follow Newsd Hindi On  
ईरानी ट्रॉफी : विदर्भ ने खिताब बरकरार रखा, पुरस्कार राशि शहीदों को समर्पित

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए। कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हमले में IED का इस्तेमाल किया गया। हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है।

भारत सरकार ने पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (MFN) का दर्जा छीन लिया। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्त बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं देश को भरोसा देता हूं, हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी।


उधर, इन सबके बीच अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की मांग एक बार फिर उठी है। ज्ञात हो कि अगर थलसेना, नौसेना और वायुसेना का जवान ड्यूटी के समय जान गंवाता है तो उन्हें शहीद का दर्जा मिलता है। लेकिन CRPF, BSF या किसी अन्य अर्धसैनिक बल का जवान यदि किसी आतंकी हमले में वीरगति प्राप्त करता है तो उसे सेना के जवान की तरह शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं सेना के शहीद जवान के परिवार को मिलने वाले मुआवजे और दूसरी सुविधाएं जैसे लाभ भी पैरामिलिट्री फोर्स के जवान के परिवारों को नहीं मिलती है।

इस मामले को उठाते हुए राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट किया, ‘आतंकियों से लड़कर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF, ITBP etc) के जवानों को सरकार शहीद तो बोलती है, लेकिन शहीद का दर्जा नहीं देती। हमारी पुरज़ोर मांग है कि पैरामिलिट्री के जवानों को शहीद के दर्जे के साथ-साथ शहीद परिवारों को मिलने वाली सभी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। जय हिंद, जय भारत।


पुलवामा हमले पर बोले मोदी- कश्मीर आतंकी हमला आतंकवादियों की सबसे बड़ी गलती

पुलवामा में UP के 12 जवान शहीद, परिवारों को 25-25 लाख देगी योगी सरकार

पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान को दिए ‘मोस्ट फेवरेट नेशन’ का दर्जा किया खत्म

मोदी सरकार में बढ़ गई कश्मीर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या

पुलवामा से गुरदासपुर: मोदी सरकार में अब तक के बड़े आतंकी हमले

सरकार और विपक्ष के नेताओं ने एक सुर में की पुलवामा आतंकी हमले की निंदा

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)