मुंबई: पुलवामा हमले के विरोध में रोकी गई ट्रेनें, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

  • Follow Newsd Hindi On  
मुंबई: पुलवामा हमले के विरोध में रोकी गई ट्रेनें, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए। पूरा देश इस वक्त गमगीन और गुस्से में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। मुंबई में भी लोगों का गुस्सा पटरी पर उतरा है। लोगों ने लोकल ट्रेन रोक दी और ट्रैक पर खड़े होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

इससे पहले मुंबई के भिंडी बाज़ार में व्यापारियों ने विरोध में सभी दुकानें बंद रखी। इसके साथ ही मुस्लिम समाज पूरे इलाके में घूम-घूमकर तिरंगा लहराया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।


वहीं सुरक्षाबलों का एक्शन भी तेज़ हो गया है। पुलवामा से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इन संदिग्धों के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन की जांच चल रही है। इस बीच जांच एजेंसयों को उस गाड़ी के बारे में भी सुराग हाथ लगे हैं जिससे CRPF के काफिले पर हमला हुआ था।


आज की बड़ी खबरें : पुलवामा हमले पर आज होगी सर्वदलीय बैठक


पुलवामा में शहीद बिहार के जवानों के परिजनों को जन अधिकार पार्टी 1-1 लाख रुपये देगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)