पुंछ और रावलकोट के बीच बस सेवा निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 4 मार्च (आईएएनएस)| विभाजित कश्मीर में पुंछ और रावलकोट के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार चलने वाली बस सेवा सोमवार को निलंबित कर दी गई, क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने शून्य बिंदु पर फाटक खोलने से इंकार कर दिया। पुंछ भारत में पड़ता है, जबकि रावलकोट पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में पड़ता है।

एक अधिकारी ने कहा, “नियंत्रण रेखा पार जाने वाली बस यात्रियों को लेकर चाकन द बाग (पुंछ) से रावलकोट के लिए आज प्रस्थान की, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने शून्य बिंदु पर फाटक नहीं खोला, और बस को चाकन द बाग लौटना पड़ा।”


नियंत्रण रेखा पार चलने वाली बस को ऐसे समय में निलंबित किया गया है, जब लाहौर और दिल्ली के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रेलगाड़ी सेवा बहाल हो गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)