पुणे की कंपनी ने बनाई सौर ऊर्जा चालित सिंचाई प्रणाली

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 17 जून (आईएएनएस)| भारत की विविध जलवायु दशाओं किसानों के लिए पानी के संकट की समस्या का समाधान करने के लिए पुणे कंपनी खेथवर्क्‍स ने सौर ऊर्जा चालित सिंचाई प्रणाली विकसित की है।

इस सिंचाई प्रणाली का मकसद मौसमी बरसात पर किसानों की निर्भरता दूर करना है। साथ ही, उनको खर्चीले व कार्बन डायऑक्साइड पैदा करने वाले ईंधन से निजात दिलाना है।


कंपनी के अनुसार, “यह खासतौर से एक एकड़ या कम जोत की जमीन वाले किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें सौर ऊर्जा से पंप चलाया जाता है जो सस्ता होने के साथ-साथ विश्वसनीय भी है। पूर्वी भारत के छोटे किसान इसका इस्तेमाल करके पूरे साल सिंचाई कर फसल उगा सकते हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)