पुणे में सीरम की निर्माणाधीन इमारत में लगी आग (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) के मंजारी प्लांट के एक निमार्णाधीन भवन में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की तत्काल रिपोर्ट नहीं है।

कंपनी के सूत्रों ने बताया कि दोपहर 2 बजे, मंजारी के सीआईआई परिसर में धुएं के घने बादल निर्माणाधीन इमारत से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते थे।


पुणे फायर ब्रिगेड की कम से कम 12 फायर-टेंडर साइट पर पहुंचे हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

एसआईआई, वर्तमान में दुनिया की निगाह में है, क्योंकि यह दुनिया भर की कुछेक दवा कंपनियों में शामिल है, जो कोविड -19 वैक्सीन के निर्माण कर रही है। इसकी कोविशील्ड वैक्सीन से भारत में लाखों लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

एसआईआई के अधिकारियों ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन और स्टॉक हिंजेवाड़ी विनिर्माण सुविधा में किया जाता है, जो मंजारी से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)